भोपाल, राज्य शासन ने पुलिस महानिरीक्षक (गुप्त वार्ता) सुश्री सोनाली मिश्रा की सेवाएँ केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय को सौंपी है. सुश्री मिश्रा की सेवाएँ केन्द्र में बी.एस.एफ के महानिदेशक के पद पर पद-स्थापना के लिये सौंपी गयी है. सुश्री मिश्रा की सेवाएँ कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष अथवा आगामी आदेश तक जो भी पहले हो, भारत सरकार के गृह मंत्रालय को सौंपी गई है.