बाबर के वंशज तुसी ने कहा अयोध्या में बनना चाहिए राम मंदिर

लखनऊ,अयोध्या के बाबरी मस्जिद विवाद में अब बाबर के वंशज भी मैदान में आ गए हैं। बाबर के वंशज और हैदराबाद के प्रिंस याकूब हबीबुब्दीन तुसी ने कहा अयोध्या में राम मंदिर बनाया जाना चाहिए। उन्होंने मुगल शासकों द्वारा किए गए अत्याचारों के लिए माफी भी मांगी। तुसी ने कहा सुन्नी सेंट्रल फोरम और विश्व हिंदू परिषद को मिल कर विवादित स्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण करना चाहिए। इस बीच अयोध्या से खबर है कि कारसेवकपुरम में कल से ‘रामराज्य रथयात्रा की शुरूआत हो गई।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय सचिव चम्पत राय भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि ‘अयोध्या का विवाद सहमति से निपटाने के लिए 1991 में भारत सरकार ने प्रयास किए थे। तब अयोध्या में विवादग्रस्त स्थान पर मस्जिद होने के प्रमाण नहीं मिले थे, तो मुस्लिम संगठनों ने कहा था कि विवादित स्थान का दावा छोड़ दिया जाएगा। उसके बाद उस स्थान पर मंदिर होने के प्रमाण मिलने की उच्च न्यायालय में भी पुष्टि हुई थी। राय ने कहा मुस्लिमों को अब मस्जिद की मांग छोड़कर राम मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए। अनेक मुस्लिमों ने भी अयोध्या में राम मंदिर की मांग की है। अब सर्वोच्च न्यायालय को उस पर अपना फैसला देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *