जम्मू, बीते दिनों सैना के कैंपों पर हुए हमलों के बाद एक बार फिर आंतकी भारत के बड़ी आंतकी घटना को अंजाम देने की कोशिश में है। बुधवार को सेना ने कहा है कि पाकिस्तान में 300 से अधिक आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने के लिए नियंत्रण रेखा पर इंतजार कर रहे हैं। सेना ने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना जम्मू कश्मीर में आतंकी हमलों की योजना में प्रमुख भूमिका निभा रही है। लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू ने सेना के नार्दन कमान के उधमपुर मुख्यालय में पत्रकारों को बताया कि पीर पंजार के दक्षिण में 185 से 200 आतंकवादी ओर उत्तर में 190 से 225 आतंकी घुसपैठ करने के लिए तैयार हैं।उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले कराने की योजना में सीधा हस्तक्षेप कर रही है। जम्मू कश्मीर में सुंजवां सेना कैम्प पर आतंकी हमले के खिलाफ भारत की जवाबी कार्रवाई पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एलओसी के साथ चल रही गतिविधियां बहुत ही पैचीदा और चुनौतीपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी रणनीति बना रहे हैं और इस पर काम करेंगें। पाकिस्तान द्धारा सीजफायर का उल्लघ्ज्ञंन किए जाने पर बोलते हुए लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा कि भारत जवाबी कार्रवाई में 192 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं।