दसवीं- बाहरवी की परीक्षा मे नकल करने पर जाना होगा जेल

भोपाल,प्रदेश में हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री की आगामी परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पाए जाने पर परीक्षार्थियों को जेल की हवा खाना पड़ सकती है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं। नकल प्रकरण बनते ही संबंधित थाने में उसकी शिकायत दर्ज की जाएगी और परीक्षार्थी को जेल जाना भेजा जायेगा। इस मामले मे परीक्षार्थियों को अदालत से जमानत लेनी होगी और बाद मे नकल प्रकरण साबित होने पर तीन साल कि सजा भी हो सकती है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर जारी होने वाली पेपर लीक को लेकर भी मांशिमं नजर रखते हुए और प्रशासन को निगरानी रखने के लिए पत्र लिखा है। गौरतलब है कि 12वीं की परीक्षा एक मार्च से तीन अप्रैल और हाई स्कूल की 5 मार्च से 7 अप्रैल तक होगी। मांशिमं ने 155 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की सूची में रखा है। ये वह परीक्षा केंद्र है, जहां से सबसे ज्यादा नकल के प्रकरण बनाए गए थे। यहां धारा 144 लगाई जाएगी। इस संबंध में जिलों के कलेक्टरों को पत्र भी लिखकर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *