भोपाल,विधायक हेमंत कटारे पर जर्नलिज्म की छात्रा द्वारा रेप का प्रकरण दर्ज कराने के मामले में एसआईटी ने जूना जिम में विधायक के पार्टनर इंद्रपाल करोधा के बयान दर्ज किये। उससे करीब दो घंटे तक लंबी पूछताछ की गई। जिसमें करोधा ने छात्रा के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। विधायक के पार्टनर ने पुलिस को बताया कि विक्रमजीत ने उसके जरिये हेमंत से सपर्क करने का प्रयास किया था। वह खुदको छात्रा का साथी बताते हुए मामले का सेटलमेंट कराने की बात कर रहा था। करोधा ने पुलिस को यह भी बताया कि छात्रा के साथ जिम में किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं किया गया है। पूरे जिम में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, पुलिस चाहे तो फुटैज निकवा सकती है। जिससे छात्रा के हाव भाव से यह साफ हो जाएगा की उसके साथ किसी भी प्रकार की कोई ज्यादती कभी जिम में नहीं की गई है। वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो एसआईटी ने अपनी जांच में कटारे को बलात्कार का आरोपी मान लिया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो विधायक पर इनाम घोषित किया जाएगा। पुलिस विक्रमजीत और कटारे की तलाश में करीब दस भोपाल, भिंड सहित दस ठिकानों पर दबिश दे चुकी है। वहीं छानबीन में जुटी पुलिस ने विधायक कटारे के दो गनमैनों से भी पूछताछ की है। बताया गया है कि दोनों गनमैनों ने पुलिस लाईन में आमद दर्ज कराई थी, जिनसे एसआईटी पर जानने में जुटी है कि हेमंत कटारे के संभावित ठिकाने कौन-कौन से है। और वो युवती के प्रकरण में क्या जानकारी रखते है। खबर लिखे जाने तक एसआईटी के गनमैनों से पूछताछ जारी थी। इस मामले में एसआईटी को कटारे के तीसरे मनमैन से भी पूछताछ करनी है, जिसने भिण्ड पुलिस लाईन में आमददर्ज कराई है। वहीं इस मामले में यह कार्यवाही को लेकर यह सवाल भी उठ रहा है कि एसआईटी ने कटारे के जूना जिम में तीन बार छानबीन की है, लेकिन वहां से कोई सबूत जप्त नहीं किया है, जिसकी पड्ताल के मामले को लेकर साक्ष्य जुटाये जा सकते है।