येरूशलम,इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है। बेंजामिन नेतन्याहू पर दो मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। वे चूंकि किए नहीं गए हैं। उन्हें साबित करना कठिन है। बेंजामिन नेतन्याहू पर हॉलीवुड निर्माता ऑरनॉन मिलकैन से रिश्वत लेने और मीडिया को सकारात्मक कवरेज के लिए मंहगे तोहफे देने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने अपने बयान में कहा है उनके पास नेतन्याहू के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। उन पर रिश्वत लेने, धोखाधड़ी करने और भरोसा तोड़ने के आरोपों में मुकदमा चलना चाहिए। दूसरी तरफ पीएम ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। एक साक्षात्कार में उन्होंने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि इसका कोई नतीजा नही निकलने वाला। मै पद पर बना रहूंगा।
प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर मुकदमा चलाने का फैसला अटार्नी जनरल की राय पर निर्भर करेगा। इस मामले पर इजरायल के न्याय मंत्री आयलेत शाकेड ने कहा कि पीएम को जिन अपराधों में अभ्यारोपित किया गया है, उनमें इस्तीफा देने की बाध्यता नहीं है। इजरायली मीडिया के अनुसार जांच के दौरान पुलिस ने नेतन्याहू से करीब सात बार पूछताछ की है। जिसके बाद पुलिस ने यह सिफारिश की है। यह पहली बार नहीं है, जब नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। उनके विरुद्ध पहले भी ऐसे मामले लगते रहे हैं। इससे पहले उन पर जर्मनी से खरीदे गए युद्धपोतों में गड़बड़ी और 2009 में चुनावों के दौरान रिश्वत लेने का आरोप लग चुका है।