मुंबई,आजकल आलिया भट्ट अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में हैं। कभी उनका नाम रणबीर कपूर से जुड़ता है, तो कभी हाइक मैसेंजर के फाउंडर कैविन मित्तल से। हालांकि रणबीर के एक करीबी दोस्त का मानना है कि आलिया को रणबीर से दूर ही रहना चाहिए, नहीं तो उनका दिल बुरी तरह से टूटेगा। रणबीर के दोस्त ने कहा, रणबीर के रिश्ते जितनी लड़कियों के साथ रहे हैं, उन्होंने उन्हें छोड़ दिया। दीपिका पादुकोण और केटरीना कैफ अपना केरियर छोड़ उनके साथ घर बसाने को तैयार थीं, लेकिन रणबीर ने उन्हें भी छोड़ दिया। वह आगे बढ़ गए। अब आलिया भट्ट की बारी है। अगर वह उनके करीब जा रही हैं तो मुश्किल में पड़ सकती हैं। उन्हें बहुत हर्ट होगा। दोनों अभी सिंगल हैं। रणबीर का केटरीना से लंबा रिलेशन रहा है, उसके बाद माहिरा खान से भी उनकी दोस्ती बढ़ रही थी, लेकिन अब वह रिलेशनशिप से ब्रेक लेना चाहते हैं। हालांकि आलिया सिद्धार्थ संग अपने ब्रेकअप के बाद इमोशनल हो गई हैं। आलिया और रणबीर के बीच दोस्ती जरूर बढ़ रही है। आलिया, रणबीर के साथ नहीं, बल्कि अब हाइक मैसेंजर के फाउंडर कैविन मित्तल के साथ हैं। कैविन एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल के बेटे हैं। दोनों की मुलाकात अक्टूबर 2017 में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के दौरान हुई थी।