मुंबई,संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की कमाई का आंकड़ा भारत में 231 करोड़ के पार पहुंच चुका है। खबर है कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को लीड एक्टर शाहिद और रणवीर सिंह से ज्यादा फीस मिली है। रणवीर सिंह ने अब पहली बार इस मुद्दे पर कुछ कहा है। उन्होंने कहा, मैं पैसों के लिए काम नहीं करता, बस अच्छे रोल चाहता हूं। मैं अपने स्टारडम के बारे में नहीं जानता। दीपिका से जब उन्हें शाहिद और रणवीर से ज्यादा फीस मिलने के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था कि एक्ट्रेस को मेल एक्टर्स से ज्यादा फीस मिलनी ही चाहिए। उन्होंने कहा था कि वह ज्यादा फीस डिजर्व करती हैं। दीपिका ने पहले भी पद्मावत के लिए ज्यादा फीस मिलने की बात कही थी। हालांकि उन्होंने एमाउंट का जिक्र नहीं किया था। अब रणवीर ने कहा, दीपिका आज बॉलीवुड की नंबर वन हीरोइन हैं। उनके साथ उनकी जोड़ी सबसे अच्छी है। मैंने दीपिका से काफी कुछ सीखा है। उनकी आंखें बहुत कुछ कहती हैं। वह मुझे बतौर एक्टर ज्यादा रेट नहीं करती। दीपिका से पहली मुलाकात से लेकर अभी तक की जर्नी खूबसूरत रही है। उन्होंने कहा पद्मावत पर जो विवाद हुआ, वह गलत है। हरियाणा में बस अटैक की घटना बहुत ही निंदनीय थी। लेकिन अंत में फिल्म की जीत हुई। रणवीर ने कहा, मेरा झुकाव काम की तरफ है। मैं गली बॉय, सिंबा और 1983 में बिजी हूं।