भोपाल,मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता की। उमा ने कहा- वह तीन साल तक कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी। भाजपा में रहेंगे और प्रचार की जरुरत पड़ी और पार्टी उन्हें प्रचार में भेजती है तो वो चुनावों में प्रचार करेंगी।
व्यापमं घोटाले में नाम आने पर उन्होंने कहा कि व्यापमं में मेरा नाम षडय़ंत्र के तहत लाया गया है। व्यापम मामले में कोर्ट और सी बी आई में जबाब दूंगी। मुझे फंसाया गया।
उमा भारती ने कहा कि डॉक्टरों ने कहा है कि मुझे सधी दिनचर्या की जरुरत है, तब मेने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से इस बारे में 3 दिन पहले ही चर्चा हुई है। वहीं मध्य प्रदेश की राजनीति में उनकी भूमिका पर कहा है कि मुझे मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की लालसा नहीं है, भगवान के दर्शनों की है। गौर हो कि उपचुनाव के भाजपा के स्टार प्रचारकों में उमा भारती को शामिल नहीं किया गया है।
पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा बीजेपी और मेरी यात्रा साथ चली और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के साथ ख़त्म हुई है। स्वास्थ्य कारणों के चलते अब चुनाव नही लडऩा है। उम्र आड़े नही आ रही है, मैं अभी भी कई नेताओं से कम उम्र में हूं। आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत के सेना के बयान पर उमा भारती ने कहा इस पर कोई बयान नही दूंगी, फिर कहा सेना का अपमान ये नही है।
वहीं गुजरात में तीन नए नेताओं के देश की राजनीति में आने पर उमा भारती ने कहा कि भाजपा को हार्दिक, जिग्नेश और अल्पेश से कोई डर नहीं है। इनसे चिंता होनी चाहिए राहुल गांधी को, क्योंकि राहुल की जगह इन तीनों ने ले ली है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा उन्हें संसद में बैठना चाहिए और सुनना चाहिए सीखने के लिए।