भिवंडी में दो सगी बहनों के साथ, तीन आरोपी गिरफ्तार

भिवंडी,मुंबई से सटे भिवंडी के जैतुनपूरा, मंगलबाजार स्लॅब स्थित निवासी दो सगी बहनों को पैसों की लालच दिखाकर सात मित्रों द्वारा सामूहिक बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। उक्त प्रकरण में शहर पुलिस स्टेशन ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा फरार चार नराधम को सक्रियता से तलाश कर रही है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अराफत नईम बहाउद्दीन (२० निवासी, चांद तारा मस्जिद, दुसरा निजामपूरा), फिरोज मोहम्मद शेख (२७ निवासी,पहला निजामपूरा) व नुदबीर गुलाम अहमद रईस (३४ निवासी,बर्डी मोहल्ला) इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों ने अन्य चार मित्रों के साथ मिलकर 17 व 14 वर्षीय दो बहनों को मौजमस्ती के लिए पैसे देने का लालच दिखाकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर इनके साथ अनेकोबार बलात्कार किया। दो दिन पूर्व पीड़ित युवती को घुमाने के बहाने ठाणे स्थित लॉज में रात भर रखा था। घर से बेटियों के लापता होने पर माता-पिता ने युवतियों को तलाश करने का हर संभव प्रयास किया तो उन्हें जबरन ले जाकर उनके साथ अनेकोबार यौनशोषण करने का मामला प्रकाश में आया। 14 वर्षीय पीड़ित युवती कक्षा आठवीं की छात्रा है, यह दोनों सिलाई काम का प्रशिक्षण ले रही हैं। उक्त सामूहिक बलात्कार प्रकरण में गिरफ्तार किए गए अराफत, फिरोज, नुदबीर इन तीनों को पुलिस ने ठाणे सत्र न्यायालय में पेश किया जिन्हें न्यायालय ने १६ फरवरी तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। उक्त मामले की विस्तृत जांच एपीआय जे.ए.शेख कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *