इलाहाबाद,उप्र उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती उनके भाई,भतीजे और कुछ अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया है. इन लोगों पर कृषि भूमि को आबादी क्षेत्र की भूमि में गलत ढग़ से बदलने का आरोप है.
यह जनहित याचिका गौतमबुद्धनगर के संदीप भाटी की ओर से इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी.जिसमें मायावती के गांव बादलपुर में गौतमबुद्धनगर के अधिकारियों की मिलीभगत से ही ये सब संभव हुआ था. नोटिस में सभी को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया है.याचिका में गौतमबुद्धनगर के उस समय के उप जिलाधिकारी के 30 मई 2006 को पारित आदेश को चुनौती दी गई है.