देहरादून,उत्तराखंड के देहरादून में एक मुस्लिम परिवार ने ऐसी नजीर पेश की है जिसे समाज में हमेशा एक उदाहरण के तौर पर याद किया जाएगा। इस परिवार ने न सिर्फ एक हिंदू अनाथ बच्चे को पाल पोसकर बड़ा किया बल्कि उसकी शादी भी हिंदू रीति-रिवाज के नाम पर ही कराई है। जानकारी के मुताबिक मोनुद्दीन ने राकेश रस्तोगी को गोद लिया था। उस समय राकेश की उम्र 12 साल थी। लेकिन मोनुद्दीन ने कभी राकेश के धर्म को लेकर कोई सवाल नहीं उठाया। अब उन्होंने राकेश की शादी बड़े ही जोरशोर से किया है। मोनुद्दीन की पत्नी कौसर ने भी अपनी नई नवेली दुल्हन का स्वागत हिंदू रीति-रिवाज से ही किया। राकेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं होली, दिवाली और सभी त्योहार इसी घर में मनाता हूं। सभी मुझे प्यार और मदद करते हैं। राकेश ने बताया कि उन्हें कभी इस बात का महसूस नहीं हुआ कि वह मुस्लिम परिवार में हैं। किसी ने भी मेरी पूजा पद्धति पर सवाल नहीं उठाए।