मुंबई,हाल ही में मुंबई के आसमान में उस वक्त एक बड़ी दुर्घटना टल गई जब विस्तारा का एक विमान खतरनाक ढंग से एअर इंडिया के एक विमान के काफी करीब आ गया। महिला पायलटों की सूझबूझ के कारण कुछ सेकेंड के अंतर से बड़ा हादसा टल गया। खास तौर से एयर इंडिया की पायलट अनुपमा कोहली की हर कोई सराहना कर रहा है। इस नाजुक मौके पर एअर इंडिया की पायलट अनुपमा कोहली ने बेहद समझदारी से काम करते हुए विमान को तुरंत मोड़ने में सफल रही है। जिसकी वजह से दुर्घटना टल गई। अगर कैप्टन कोहली महज कुछ सेकेंड देर करतीं तो नतीजा बेहद गंभीर हो सकता था। कैप्टन कोहली को 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। दोनों विमानों में कुल 261 यात्री सवार थे। बता दें कि घटना सात फरवरी की है जब 152 यात्रियों को लेकर दिल्ली से पुणे जा रहे विस्तारा का यूके-997 विमान, 109 यात्रियों को लेकर भोपाल के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के एआई 631 विमान के काफी करीब आ गया था। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही फ्लाइट की कमान उस वक्त दो महिला पायलट के हाथ में थी। कुछ सेकेंड के इस बेहद तनावपूर्ण माहौल को विमान की चालकों ने कुशलता से संभाल लिया। खास तौर से एअर इंडिया की पायलट अनुपमा कोहली ने बेहद समझदारी दिखाई. दरअसल चंद सेकेंड के लिए दोनों विमान एक-दूसरे के काफी निकट आ गए थे, लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ। खबरों के मुताबिक ‘कुछ सेकेंड की ही दूरी पर दोनों विमान उड़ रहे थे। विस्तारा अपनी निर्धारित ऊंचाई 29 हजार के लेवल पर और एयर इंडिया की फ्लाइट 27,100 फीट की ऊंचाई पर था। इस बीच जांच में पता चला है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स के कोऑर्डिशेन में दिक्कत हुई थी। पायलटों की कोई गलती नहीं थी। एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की वजह से गलतफहमी पैदा हो गई। बताया गया है कि उस समय दोनों विमानों को निर्देश दे रहे दो एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सस्पेंड कर दिया गया है.
– एयर इंडिया ने की महिला पायलट की तारीफ
एयर इंडिया ने घटना के बाद अपनी महिला पायलट की तारीफ की है. वहीं विस्तारा की ओर से इस बारे में कोई कमेंट नहीं किया गया है. विस्तारा ने बस यही कहा है कि हमारे यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा सबसे पहले है. हम सारे नियम और रेग्युलेशन्स के हिसाब से ही चलते हैं.
– दो एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सस्पेंड
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। खबर है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए विस्तारा और एयर इंडिया को उस समय निर्देश दे रहे दो एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सस्पेंड कर दिया गया है.