15 दिन तक बंद रहेगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट,रनवे के विस्तार का हो रहा है काम

चंडीगढ़,चंडीगढ़ अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सोमवार को बंद कर दिया गया, ताकि रनवे के विस्तार और मरम्मत का काम को पूरा किया जा सके। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि 12 से 26 फरवरी तक यहां उड़ानों का संचालन बंद रहेगा। इसके चलते 80 हजार से ज्यादा यात्री प्रभावित होंगे। 27 फरवरी से उड़ानें दोबारा शुरू हो जाएंगी। हवाई अड्डे के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुनील दत्त ने कहा कि बड़े विमानों के संचालन के लिए रनवे की लंबाई नौ हजार फीट से बढ़ाकर 10 हजार चार सौ फीट की जा रही है। इससे विमानन कंपनियां भविष्य में शहर को अमेरिका, यूरोप और आस्ट्रेलिया जैसे गंतव्यों से जोडऩे में सक्षम होंगी। हवाई अड्डा भारतीय वायु सेना द्वारा नियंत्रित है, जो यहां से एक परिवहन स्क्वाड्रन का संचालन करती है। इसी रनवे से वाणिज्यिक उड़ानें भी चलती हैं, जो दुबई, शारजाह और बैंकाक जैसे शहरों से चंडीगढ़ को जोड़ती हैं। यह शहर देश के दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, श्रीनगर, जयपुर और कुछ अन्य शहरों से भी जुड़ा हुआ है। हवाई अड्डे के बंद रहने के चलते यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने रेलवे अधिकारियों से वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *