नई दिल्ली,मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और लोकप्रिय अभिनेता रणवीर सिंह एक साथ एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग करेंगे। उम्मीद है कि इस विज्ञापन फिल्म की शूटिंग दो माह बाद शुरू हो जाएगी। आमिर खान और रणवीर सिंह की यह विज्ञापन फिल्म बेहद मजेदार होगी। कमर्शियल के कमाल के कंटेट की वजह से ही दोनों अभिनेताओं ने इसे करने की हामी भरी। पहली बार होगा जब ये दोनों प्रतिभाशाली अभिनेता एक साथ दिखाई देंगे। उनके प्रशंसक भी उन्हें एक साथ काम करते देखने को उत्सुक हैं। कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि आमिर खान ने राकेश शर्मा की बायोपिक में एक खास किरदार के लिए रणवीर का नाम मेकर्स को सुझाया था, लेकिन बाद में आमिर ने इस प्रोजेक्ट से हाथ पीछे खींच लिए।
फिल्म नहीं तो कमर्शियल ही सही, कम से कम दर्शकों को इन्हें साथ देखने को मौका तो मिलेगा। रणवीर सिंह के आलिया भट्ट के साथ ट्रैवल वेबसाइट वाले एड भी काफी पॉपुलर हुए। दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी सराहा। वहीं टीवी पर आने वाले आमिर खान के एड भी सबसे यूनीक होते हैं और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहते हैं। आमिर खान फिल्मों की तरह एड में भी परफेक्शन के साथ काम करते हैं। दोनों अभिनेताओं की फिल्मों की बात की जाए तो आमिर खान इन दिनों ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं। रणवीर सिंह पद्मावत की सफलता को को एंज्वाय कर रहे हैं। इसके साथ ही वह जोया अख्तर की फिल्म गली बॉय की शूटिंग भी कर रहे हैं।