यूपी बीजेपी ने चुनाव 2019 के लिए बनाई नई टीम

लखनऊ, 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने काम करना शुरू कर दिया है। चुनाव के मद्देनजर यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेन्द्रनाथ पाण्डेय ने अपनी नई टीम का एलान किया है। इस टीम में कई नए पदाधिकारियों को शामिल किया गया है, जबकि कई पुराने कार्यकर्ताओं की छुट्टी कर दी गई है। बीजेपी के संगठन में भी फेरबदल किया गया है। टीम में क्षेत्रीय संतुलन के साथ-साथ जातीय समीकरण साधने पर भी जोर दिया गया है। इसमें ब्राह्मण, ठाकुर, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को एक समान प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की गई है। टीम में आठ ब्राह्मण, 14 पिछड़े-अति पिछड़े, सात दलित और 10 ठाकुर, वैश्य और अन्य जातीयों के चेहरे हैं। उसमें दो यादवों को भी जगह मिली है। युवा मोर्चा की कमान सुभाष यादव को सौंपी गई है। जिन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, उनमें शिव प्रताप शुक्ला, सुरेश राणा, धर्मपाल सिंह, अनुपमा जायसवाल, स्वतंत्र देव सिंह के नाम शामिल हैं। कल्याण सिंह के बेटे राजबीर सिंह को भी संगठन से हटाया गया। संगठन में कुल 20 नाम नए शामिल किए गए हैं।
नए प्रदेश उपाध्यक्ष-संजीव बालियान, कान्ता कर्दम, जसवंत सैनी, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नवाब नागर, शिवनाथ यादव, पदम सेन चौधरी, पुरूषोत्तम खंडेलवाल, अक्षयवरलाल गौड़, राकेश त्रिवेदी, बीएस वर्मा, सुधीर हलवासिया, रंजना उपाध्याय, लक्ष्मण आचार्य। नए महामंत्री-पंकज सिंह, गोविंद शुक्ला, अशोक कटारिया, विजय बहादुर पाठक, सलिल बिश्नोई, विद्या सोनकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *