भिंड,जिले में वैसे तो रेत का कारोबार रेत माफिया के द्वारा सफेदपोशों की शह पर काफी दिनों से चला आ रहा है लेकिन इस बार असवार थाना प्रभारी रामबाबू सिंह यादव ने जो खुलासा किया है वह निश्चित ही चौंकाने वाला है। जिले के असवार थाना प्रभारी रामबाबू सिंह यादव ने भाजपा नेता रसाल सिंह के भतीजे संजीव सिंह के रेत से भरे हुए अवैध बिना रॉयल्टी के ओवरलोड ट्रक को पकड़ा और उसके चालक से बात की तो बातचीत में जो बात चालक ने कही वह चौकाने वाली थी। चालक ने बताया कि उसको ठेकेदार संजीव के द्वारा यह कहा गया है कि रास्ते में चाहे कोई भी ट्रक को रोकें उसे कुचल देना। जिले में अवैध रेत खनन का कारोबार सिंध नदी से लंबे समय से हो रहा है और हर रोज सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों की संख्या में रेत से भरे ट्रक डंपर और ट्रैक्टर नदी से निकल कर आ रहे हैं इस पर लगाम लगाने के लिए वैसे तो जिला प्रशासन और खनिज विभाग कार्यवाही करता है लेकिन वह कार्रवाई ना के बराबर साबित होती है रेत के इस काले खेल में कई बार पुलिस के शामिल होने की बात सामने आई है लेकिन इस बार भाजपा नेता के परिजनों के कारनामों का जो खुलासा भिंड पुलिस ने किया है वह निश्चित ही चौंकाने वाला है