मुंबई,सोनू निगम के मस्जिदों पर लाउडस्पीकर का मुद्दा उठाने के बाद अब करीब एक साल बाद जावेद अख्तर उनके समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर सोनू निगम के उस बयान से सहमति जताई, जिसमें उन्होंने मस्जिदों पर लाउडस्पीकर होने पर सवाल खड़ा किया था। जावेद अख्तर ने लिखा, मैं बताना चाहता हूं कि मैं सोनू निगम और उन सभी से पूरी तरह सहमत हूं, जिनका मानना है कि मस्जिदों पर लाउडस्पीकर नहीं होने चाहिए। न सिर्फ मस्जिद, बल्कि रिहायशी इलाकों में स्थित किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर नहीं होना चाहिए। हालांकि उनके कई फॉलोअर्स को उनकी यह बात रास नहीं आई। कुछ ने उनका समर्थन किया, तो कई ने विरोध। बता दें कि सोनू निगम ने पिछले साल लाउडस्पीकर से आने वाली अजान की आवाज पर आपत्ति जताई थी, जिसे लेकर तब काफी विवाद हुआ था। इस मामले में कई कट्टरपंथी संगठनों ने उन्हें लेकर उग्र धमकियां भी दी थीं। सोनू के एक ट्वीट से यह विवाद शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने लिखा था, जब मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी, जब बिजली नहीं थी। फिर एडिसन के आविष्कार के बाद ऐसे चोंचलों की क्या जरूरत है। इसके बाद काफी विवाद बढ़ा और अंत में सोनू निगम को अपना ट्विटर एकाउंट तक बंद करना पड़ा। फिर इसी हफ्ते महाराष्ट्र के खुफिया विभाग ने पुलिस को बताया कि कुछ कट्टरपंथी संगठनों से सोनू निगम को जान का खतरा है, जिसके चलते उनकी सुरक्षा भी अब बढ़ाई गई है।