नई दिल्ली,परदेसी सराफा बाजारों में सोने चांदी की कीमतों में हो रही गिरावट के बीच स्थानीय स्तर पर घरेलू शेयर बाजारों में 7 दिन से चली आ रही गिरावट जहां तेजी में बदल गई वहीं घरेलू सराफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में चली आ रही तेजी कमजोर जेवराती मांग के चलते गिरावट में बदल गई। गुरुवार को राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में सोना 600 रुपए लुढ़ककर 30,950 रुपए 10 ग्राम पर और चांदी 450 रुपए सस्ती होकर 38,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।
लंदन का सोना हाजिर 8.45 डॉलर उतरकर 1,310.45 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.1 डॉलर की गिरावट में 1,312.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.09 डॉलर की गिरावट में 16.26 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई।
बुलियन बाजार के विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से वैश्विक स्तर पर सोने के भाव लुढ़के हैं।
चढ़ा शेयर बाजार, लुढ़के सोना-चांदी
