हमीदिया के मेनगेट से हटेंगी 22 दुकानें,मल्टीलेवल पार्किंग के काम में आ रही थी बाधा

भोपाल,राजधानी के हमीदिया अस्पताल के मेनगेट के आसपास बनी करीब 22 दुकानों को वहां से हटाया जाएगा। मेन गेट के पास बन रही मुख्य मल्टीलेवल पार्किंग का काम लगभग पूरा हो गया है, लेकिन वहां तक जाने के लिए करीब 22 दुकानें आड़े आ रही है। इन्हें हटाने के आदेश भी संभागायुक्त ने दे दिए हैं। इसके चलते तहसीलदार एचएस विश्वकर्मा ने इन 22 दुकान संचालकों को दुकानें खाली करने का नोटिस भी दे दिया है। जल्द ही इनके बेदखली के आदेश जारी किए जाएंगे, ताकि पार्किंग तक आने-जाने में लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। ये दुकानें सरकारी जमीन पर संचालित हो रही हैं। बता दें कि अभी हमीदिया अस्पताल में व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा नहीं है। इसके चलते यहां आने वाले लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे ही पार्क कर देते हैं। इसके चलते कई बार ट्रैफिक जाम के हालात बनते हैं।
जानकारी के अनुसार 22 में से 6 दुकानें अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। इसमें माजिद खान मैकेनिक की दुकान, असलम का पक्का मकान, रफीक के फ्रेबीकेशन वर्क की दुकान, अवनीश शर्मा की कम्प्युटर की दुकान और राजेंद्र की मोटर्स की दुकान है। इनके पास कोई दस्तावेज ही नहीं हैं। इसके अलावा 2 लोगों के पास नर्मदा स्वीट्स और खदी ग्राम उद्योग के पास लीज संबंधी दस्तावेज हैं। इन्हें और दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। वहीं राकेश अग्रवाल की भी रजिस्ट्री है। तहसीलदार एसएच विश्वकर्मा ने सभी दुकान संचालकों को दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा है। सुनवाई के बाद इनके बेदखली के आदेश जारी हो सकते हैं। हालांकि इनमें से अधिकांश लोगों ने शेड बनाकर तो किसी ने प्लाई लगाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिसे जल्द ही हटाया जाएगा। इन दुकानों के कारण ही कई बार इस क्षेत्र में जाम की समस्या बनती रहती है। दुकानों के हट जाने से वहां रोड चौडा हो जाएगा, जिससे वाहनों का आवागमन सुचारु रुप से हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *