भोपाल,आयकर विभाग ने मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों इंदौर और भोपाल में बुधवार सुबह छापामार कार्यवाही की हैं ये छापे एक नामी माय कार शो रूम के ठिकानों पर मारे गये है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की इस कार्रवाई में बड़ी कर चोरी और कालेधन के निवेश का खुलासा हुआ है.। आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार, कथित कर चोरी के संदेह में माय कार शोरूम संचालक सौरभ गर्ग के आधा दर्जन ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. भोपाल में मालवीय नगर, जिंसी और कोहेफिजा में माय कार शोरूम और वर्कशॉप पर छापे की कार्रवाई की गई है। सके अलावा इंदौर में भी माय कार शोरूम से जुड़े ठिकानों पर अलसुबह से छापे की कार्रवाई जारी है. दोनों शहरों में चल रही रही इस कार्रवाई में आयकर विभाग के 50 से ज्यादा अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं। प्रारभिंक जांच मे ही आयकर टीमों को बड़ी कर चोरी की जानकारी मिलने की बात कही जा रही है. सौरभ गर्ग के रियल एस्टेट में बड़े निवेश किए जाने का भी खुलासा हुआ है.। बताया जा रहा है कि कोलार में माय सिटी में बड़ा निवेश किया गया है. आयकर विभाग की टीम इससे जुड़े सारे दस्तावेजों को खंगाल रही है।