बैलगाड़ी खींच कर महिलाएं ला रही पानी तेजी से गिर रहा जल स्तर, ग्रामीण इलाकों में गहराने लगा जल संकट

बैतूल,ग्रामीण इलाको में पानी की समस्या गर्मी आने से पहले ही विकराल रूप ले रही है। सामान्य से कम वर्षा होने से जल स्तर लगातार गिरता जा रहा है, जिससे जल स्त्रोत सुखने लगे है। जल संकट का सामना कर रही गाँव की महिलाओं को निस्तार के लिए पानी गाँव से एक किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है। सिर पर गुंडी लेकर इतनी लंबी दूरी से पानी लाना संभव नहीं है। मजबूर ग्रामीण महिलाओ को पड़ोसियों से बैलगाड़ी लेकर बैल नहीं होने के कारण स्वयं बैलगाड़ी खींचकर लाना पड रहा है। जिले की जनपद पंचायत प्रभात पटटन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत रगडगांव के ग्रामीण गर्मी के पहले ही भीषण जल संकट से जूझ रहे है गाँव की आदिवासी महिला हिरवंती बाई को घर में पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए रोजाना एक किलोमीटर बैलगाड़ी खिंचना पडता है। यही हाल गाँव की अन्य महिलाओं का है जब इस गंभीर समस्या को लेकर ग्राम पंचायत की सरपंच सुनीता बराहे से चर्चा की तो उन्होंने बताया की गाँव में 13 हैंडपंप है लेकिन सभी सुख गए हैं। एक बोर है जो अब सुख गया है। गाँव में जल संकट की समस्या को लेकर ग्रामीण सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि भी खासे परेशान हैं और पानी की समस्या को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया है। श्री फाटे ने सरपंच को आश्वासन दिया है दो या तीन दिनों में समस्या का हल कर दिया जाएगा।
इनका कहना…
रगडगांव के सरपंच पानी की समस्या लेकर मुझसे मिलने आए थे। मैने कलेक्टर महोदय को गाँव में नया बोर करने को लेकर पत्र लिख दिया है.
नरेश फाटे जिला पंचायत उपाध्यक्ष बैतूल

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *