भोपाल,इन दिनों देश भर में पकोड़े को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान के बाद कांग्रेस पकोड़े तल कर बढ़ती बेरोजगारी का विरोध कर रही है। वहीं मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता का बयान भी सामने आया है। मंत्री गुप्ता ने कहा है कि पकोड़े बेचने में कोई बुराई नहीं है। वही भी कभी पकोड़े बेचा करते थे। मंत्री उमा शंकर गुप्ता ने कहा कि पकोड़े तलने में कोई बुराई नहीं है और वह भी पहले पकोड़े बेचा करते थे। उन्होंने इंजीनियर लोगों को रेत की तगाड़ी उठाते भी देखा है इसीलिए अपना पेट पालने के लिए कोई भी काम करने में बुराई नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई पकौड़े वाला दिन में 200 रुपए कमाता है तो क्या ये रोजगार नहीं है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा में अपना पहला भाषण देते हुए कहा कि “बेरोजगारी से अच्छा है कि पकौड़े बेचना, परिश्रम से पैसे कमाना। बस अब इस बयान के बाद देश भर में पकोड़े को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। देश भर में कांग्रेस इस बयान के विरोध में सड़कों पर स्टाल लगाकर पकोड़े बेचकर विरोध कर रही है।