झारखण्ड में पांच नये अंचल व सरयू प्रखंड का गठन होगा

रांची,राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में पांच नये अंचल के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। इसके तहत धनबाद जिला अंतर्गत धनबाद सदर अंचल को विभक्त कर पुटकी अंचल का गठन एवं धनबाद सदर अंचल का पुनर्गठन के प्रस्ताव को मंजरी दी गयी। इसी तरह से पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत गोलमुरी- सह- जुगसला अंचल को विभक्त कर दो नए अंचलों जमशेदपुर एवं मानगो अंचल के सृजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी। जबकि धनबाद जिला अंतर्गत निरसा अंचल को विभक्त कर दो नए अंचल कलियासोल तथा एग्यारकुंड के सृजन तथा निरसा के पुनर्गठन की स्वी.ति दी गयी। मंत्रिपरिषद ने लातेहार जिला अंतर्गत गारु एवं बरवाडीह प्रखंड को विभक्त कर सरयू प्रखंड के सृजन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।
दो हजार सोलर पंप के लिए 51.45करोड़ मंजूर
राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य में सिंचा कार्य एवं पेयजल के लिए 2000 सोलर पंप की आपूर्ति तथा अधिष्ठापन के लिए कुल प्राक्कलित राशि 51.45 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वी.ति दी गयी है।
आईटी टावर के लिए 18.85करोड़ स्वीकृत
रांची के नामकुम औद्य्नोगिक क्षेत्र रांची में आ टी टावर की आधारभूत संरचना तथा भवन निर्माण की पुरानी राशि रुपए 9.5 करोड़ रुपए के विरुद्ध न राशि 18.85 करोड़ रुपए की योजना की प्रशासनिक स्वी.ति दी।
आईटीआई भवन में मिनी टूल रुम के लिए 26 करोड़
रामगढ़ जिला के गोला स्थित आईटीआई भवन में मिनी टूल रुम संचालन करने के लिए राशि 26 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वी.ति दी गयी।
431.64 करोड़ अव्ययवार राशि की विमुक्ति
एक अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव में वार्षिक विकास योजना के अंतर्गत अवयववार 431.64 करोड़ रुपए की विमुक्ति की स्वी.ति दे दी गयी।
छात्रवृति नियमावली को स्वीकृति
राज्य मंत्रिपरिषद ने झारखंड अनुसूचितजाति व अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ी जाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना नियमावली 2018 के गठन की स्वी.ति के प्रस्ताव को भी स्वीकृति प्रदान कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *