केपटाउन,दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से आगे है। इस मैच में भारत को पहले ही ओवर में झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा रबाडा की गेंद पर पहले ही ओवर में खाता खोले बगैर पेवेलियन लौट गये। इस प्रकार भारत का पहला विकेट शून्य पर ही गिर गया। उसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला दोनों के बीच शतकीय भागीदारी हुई धवन 76रन बना की डुमिनी की गेंद पर कैच आउट हो गए,उनके बाद खेलने आये अजिंक्य रहने ज्यादा देर तक कोहली का साथ नहीं दे पाए और 2 रन बनाकर डुमिनी का दूसरा शिकार हुए अभी विराट 68
और हार्दिक पंड्या ०पर खेल रहे थे .
दोनो टीमें इस प्रकार हैं।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।
दक्षिण अफ्रीका: हाशिम अमला, एडेन मार्करम (कप्तान), जेपी डुमिनी, हेइनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, खाया जोंडो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी, फेहलुकवायो , इमरान ताहिर।