चंपावत, उत्तराखंड के चंपावत में स्वाला के पास एक मैक्स गाड़ी के खाई में गिर जाने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ अन्य घायल हो गए हैं। चंपावत जिला मुख्यालय से लगभग 15 किमी दूर हुए हादसे में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला और घायल हुए लोगों को चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि यह गाड़ी टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही थी। मरने वालों में छह पुरुष, दो महिला और एक बच्चा शामिल है। गाड़ी अनियंत्रित हो कर सड़क से करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी है।