पटना,बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए विशेष दर्जे की जगह अपने लिए दिल्ली में ‘विशेष आवास’ और ‘विशेष सुरक्षा’ की डील कर ली. मंगलवार को एक के बाद कई ट्वीट कर तेजस्वी ने आरोप लगाया कि बिहार की पुरानी मांग और हितों के एवज मे नीतीश जी ने अपने व्यक्तिगत हितों को ऊपर रखा .
तेजस्वी ने याद दिलाया कि सुशील मोदी ने विगत वर्ष नीतीश कुमार को कड़ा पत्र लिखकर पूछा था कि आपके परिवार में मात्र एक सदस्य है फिर भी आप पटना में दो आलीशान बंगले क्यों लिए हुए हैं? तेजस्वी ने सुशील मोदी से भी पूछा कि क्या अब नीतीश जी को दिल्ली में तीसरा आलीशान बंगला मिला है तब क्या ‘ख़ुलासा मास्टर’ सुशील मोदी अब मुख्यमंत्री को दुबारा पत्र लिखेंगे?
नेता विपक्ष के अनुसार हास्यास्पद है कि वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक पूर्व मुख्यमंत्री को मिलने वाले बंगले को भी एक साथ कब्जाए हैं. आश्चर्य नहीं होगा अगर भविष्य मे नीतीश कुमार पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और जाने कौन-कौन से रूप में मिलने वाले सभी सुविधाओं के नाम पर दावा ठोक दें.