ग्वालियर, सर्दन एक्सप्रेस के आरक्षित कोच मे डेढ साल की बच्ची के साथ यात्रा कर रही महिला बच्ची को बर्थ पर सोता छोड मथुरा स्टेशन पर उतर गई। रास्ते मे जब बच्ची रोई तो यात्रियों ने कोच के टीटीई को सूचना दी।बाद मे बच्ची को मुरैना स्टेशन आने पर उतारकर चाइल्ड लाइन के हवाले कर जीआरपी ने महिला की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार सर्दन एक्सप्रेस कीएस ३ कोच मे दिव्या साहू नामक महिला डेढ साल की बच्ची के साथ दिल्ली से सवार हुई थी। यात्रा के दौरान मथुरा आने पर महिला बच्ची को बर्थ पर सोता छोड गायब हो गई। बच्ची की जब नीद खुली तो उसने रोना शुरु कर दिया।इसके बाद अन्य यात्रियों ने कोच के टीटीई को इसकी सूचना दी। टीटीई ने इसकी सूचना कंट्रोल तथा आरपीएफ को दी। मुरैना आने पर जीआरपी ने बच्ची को कब्जे मे लेकर चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया। जीआरपी ने बच्ची के साथ यात्रा कर रही महिला की तलाश प्रारंभ कर दी है।
ट्रेन में मासूम बच्ची को छोडकर महिला गायब
