मुंबई पुलिस को ऐसे चोर की तलाश जो रुपयों की बजाए केवल कपड़ा चुराता है !

मुंबई,क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे कि एक ऐसा चोर जो रुपया नहीं चुराता बल्कि कपड़ा चुराता है. जी हां, इन दिनों ऐसे ही चोर की तलाश मुंबई के कांदिवली पुलिस द्वारा की जा रही है. खबर है कि पिछले हफ्ते गुरुवार को कांदिवली, एसवी रोड स्थित ज्ञानदर्शन बिल्डिंग में रहने वाले एक कपड़ा कारोबारी कुणाल सोमानी ने कांदिवली पुलिस थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. कुणाल ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान से 100 शर्ट्स, 150 जिंस पैंट्स तथा 40 टी-शर्ट्स गायब हैं. चोर ने इस वारदात को बिल्डिंग की दुकान नंबर 2,3,4 और 5 में अंजाम दिया है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कपड़ा चोर ने चार दुकानों से सिर्फ 200 रुपये ही चुराए हैं जबकि दुकानों में हजारों रुपये रखे हुए थे. कुणाल ने पुलिस को बताया कि चोर ने कपड़ा चुराने के इरादे से ही वारदात को अंजाम दिया है क्योंकि उसकी दुकानों से सिर्फ 200 रुपये ही चोरी हुए हैं. हालांकि कुणाल ने पुलिस को दुकान में रखे चांदी के भी कुछ सिक्के भी गायब होने की जानकारी दी है. पुलिस को शक है कि यह चोर सिर्फ ‘कपड़े’ ही चुराता है. कांदिवली पुलिस ने जब उन दुकानों का मुआयना किया, तो दुकानों के अंदर से सीसीटीवी उपकरण भी गायब मिले. कयास लगाया जा रहा है कि कपड़ा चोर ने ही वारदात के वक्त सीसीटीवी फुटेज में कैद होने से बचने के लिए उपकरण गायब कर दिया होगा. कांदिवली पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मुकुंद पवार कहते हैं कि, पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस रहस्यमयी चोर को तलाश रही है. इस संबंध में पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. बहरहाल घटना के बाद से स्थानीय लोगों के बीच ‘कपड़ा चोर’ को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *