हेमन्त कटारे ब्लैकमेलिंग मामला सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे आडियो क्लिप

भोपाल,कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद रोजाना मामले में नए ट्विस्ट सामने आ रहे है। अब तक इस मामले से सम्बंधित कई वीडियो वायरल हो रहे थे। लेकिन अब इस मामले से सम्बंधित बातचीत के तीन ऑडियो वायरल हुए हैं। जिसमे कटारे और लड़की के बीच पैसों को लेकर बातचीत हो रही है। जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया के गलियारों में अटेर विधायक हेमन्त कटारे और लड़की प्रिंशू सिंह के तीन ऑडियो सामने आये हैं। दोनों के बीच लम्बी बातचीत हो रही है। जिसमे किसी साधना आंटी के नाम का भी जिक्र किया गया है, जिन्हे लड़की द्वारा मामले की जानकारी दी गई है। वहीं अरविंद भदौरिया, मुन्ना सिंह और अशोक भदौरिया को भी प्रिंशू के द्वारा संबंधों की बात बताई गई है, इस बात का भी जिक्र ऑडियो में किया गया है। दोनों के बीच मामला निपटने के लिए 28 लाख में फाइनल डील हुई, इसका भी जिक्र ऑडियो में किया गया है। इस आडियो के वायरल होने के बाद राजनैतिक माहौल भी खासा गर्मा गया है, हालाकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि आडियो में लिया गया अरविंद भदौरिया नामक व्यक्ति कौन है, लेकिन रानजैतिक गलियारों में जारी गर्म चर्चाओं के मुताबिक भाजपा में भी एक अरविन्द भदौरिया मौजूद है, जो भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष है साथ ही हेमन्त कटारे के कट्टर राजनैतिक विरोधी भी है। उन्होंने पिछले साल अटेर विधानसभा से चुनाव लड़ा था और कम वोटो से हार का सामना किया था। इन चर्चाओं को लेकर इस मामले में राजनैतिक दुश्मनी का पेंच भी फंस गया है। वीडियो के बाद सामने आये इस ऑडियो से हड़कंप मच गया है। इस हाई प्रोफाइल मामले में रोजाना नए तथ्य सामने आने के बाद मामला जहां उलझता जा रहा है। वहीं नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मामले की सीबीआई जांच की मांग कर डाली है। और उनकी मांग के बाद सामने आये इन आडियो से जहां उनके आरोपो को बल मिल रहा है, वहीं राजनैतिक गलियारों में भी चर्चाओं का दौर गर्मा गया है।
इसी मामले में आडियो के साथ ही एक और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा है कि ब्लैकमेलिंग का फरार आरोपी पुरे मामले को लेकर हेमन्त कटारे से बातचीत कर रहा है। इस वीडियो में विक्रमजीत बताया जा रहा व्यक्ति कर रहा है कि उसने इस मामले की जानकारी कुछ लोगों को इसलिए ही ताकि वो सत्ता पक्ष के लोंगों के साथ मिलकर इसे केश करा सके। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इन आडियो- वीडियो क्लिप को लेकर अब इस पूरे मामले में राजनैतिक दुश्मनी का पेंच भी फंस गया है। हाईप्रोफाइल प्रकरण में पुलिस अफसरो का कहना है इन वीडियो आडियो क्लिप की जांच कराई जायेगी और यदि छानवीन में आवश्यकता हुई तो उन लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है जिनके नाम इनमें सामने आ रहे है। दूसरी ओर पुलिस मुख्यालय भी पूरे मामले में नजर रखे हुए है। आईजी इंटेलीजेंस मकरंद देऊस्कर का कहना है कि कटारे मामले से जुड़े सभी पक्षों की छानबीन के साथ ही वायरल हो रहे आडियो-वीडियो की सत्यता के बाद ही इनको साक्ष्य के तौर पर जांच में शामिल किया जायेगा। वहीं प्रकरण में पुलिस द्वारा दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रा के बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन लगाया है, जिसपर कोर्ट ने अभी कोई तारीख पुलिस को नहीं दी है। दूसरी ओर खबर लिखे जाने तक हेमंत कटारे की ओर से भी कोर्ट में अग्रिम जमानत का आवेदन पुस्तुत नहीं किया गया, हालाकि राजनैतिक गलियारों में यह चर्चा जोरो पर थी, कि हेमंत कटारे सोमवार को अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगा सकते है।
-युवती को मिली जमानत
कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे मामले में ब्लैक मेलिंग के आरोप में जेल में बंद आरोपी छात्रा प्रिंशु को सोमवार देर शाम कोर्ट ने सशर्त जमानत पर रिहा करने के आदेश दे दिये. आरोपी छात्रा के वकील एडवोकेट आकाश तेलंग ने बताया कि अपर सत्र न्यायाधीश शिव बालक सिंह की कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रिंशु को एकलाख की जमानत पर रिहा करने के आदेश दिये हैं| एडवोकेट आकाश ने आगे बताया कि कोर्ट ने यह भी आदेश दिये हैं कि रिहाई के बाद आरोपी छात्रा प्रिंशु को महीने की एक और पंद्रह तारीख को थाने में उपस्थित होकर हाजिरी देनी होगी. वहीं वो बिना पुलिस को सूचना दिये शहर से बाहर भी नहीं जा सकती. अधिवक्ता आकाश तेलंग ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि मामले में पुलिस ने आरोपी छात्रा को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड न मांगते हुए जेल भेज दिया था. इससे यह भी जाहिर है कि पुलिस को आगे की छानबीन में उसकी आवश्यकता नहीं है और पुलिस ब्लैक मेलिंग के माम ले में उससे अपनी पूछताछ पूरी कर चुकी है. इसी आधार पर कोर्ट ने छात्रा को रिहाई के आदेश दिये हैं| हालांकि सोमवार देर शाम रिहाई के आदेश होने के कारण आरोपी छात्रा की रिहाई आज मंगलवार को होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *