अनुष्का की ‘परी’ से डरे जॉन,’परमाणु’ की रिलीज़ टली

मुंबई,होली के मौके पर अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ में होने वाला टकराव अब टल गया है। दोनों फिल्में पहले दो मार्च को रिलीज़ होने वाली थीं, लेकिन जॉन ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को ध्यान में रखकर समझदारी दिखाते हुए ‘परमाणु’ की रिलीज टाल दी। अब जॉन की यह फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज़ होगी। प्रॉडक्शन से जुड़े एक शख्स ने बताया कि जाहिर है कि जॉन के पास और कोई रास्ता नहीं बचा था। उन्होंने कहा, परी में अनुष्का का डरावना चेहरा पहले से ही लोगों का ध्यान खींच रहा है। नए प्रोमो ने सनसनी मचा दी, जबकि जॉन की परमाणु का अभी तक प्रचार भी शुरू नहीं हुआ है। जल्दबाजी में रिलीज़ करने के बजाय यह फैसला समझदारी भरा है। कई असफल फिल्मों के बाद ‘परमाणु’ जॉन के लिए बेहद महत्वपूर्ण फिल्म है, ऐसे में वह कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *