UP में 66 UK में 68 फीसदी वोट पडे

लखनऊ,यूपी में दूसरे चरण के लिए 11 जिलों की 67 सीटों पर 66 और उत्तराखंड में 69 सीटों के लिए 68 फीसदी वोट बुधवार को डाले गए. छोटी-मोटी घटनाओं को छोड दिया जाए तो मतदान शांतिपूर्ण रहा.
संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बलों की चौकसी तगड़ी थी. कुछ मतदान केन्द्रों पर ईवीएम के खराब होने की शिकायत के बाद उन्हें ठीक कर लिया गया. इस चरण में समाजवादी पार्टी के आजम खां उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम, मंत्री महबूब अली, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद , क्रिकेटर चेतन चौहान तथा इमरान मसूद समेत 721 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.इस बार मतदान के समय हेलीकाप्टर और ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई. उधर,उत्तराखंड में 68 फीसद वोट पड़े. यहां सभी 69 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा.अधिकांश सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है. जबकि करीब 40 क्षेत्र एैसे हैं जहां मुसलमान हार-जीत का फासला तय करते हैं. उत्तर प्रदेश की 67 में से 12 सीटें अजा वर्ग के लिए आरक्षित हैं. गौरतलब है दूसरे चरण में उप्र में करीब 2.28 करोड़ मतदाता हैं,जो 721 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *