हेमंत कटारे के मामले ने पकड़ा तूल,एएसपी, जेलर और मंत्री की साजिश से दर्ज हुआ मामला

भोपाल,कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ अपहरण और बलात्कार का प्रकरण दर्ज होने के बाद जहां पुलिस कोर्ट से अनुमति लेकर पीडिता का मेडिकल कराने के साथ ही अन्य बिंदुओं की छानबीन में लगी है, वहीं पीडिता द्वारा क्राइम ब्रांच एएसपी रश्मि मिश्रा पर लगाये गंभीर आरोपों की भी छानबीन जारी है। वहीं दूसरी ओर पूरे मामले को लेकर राजनीति भी गर्मा
गई है। हेमंत कटारे मामले को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शनिवार दोपहर ग्यारह बजे छह नंबर स्टाप पर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेसी पार्षद गुड्डु चौहान के नेतृत्व में किये गये इस विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने हेमंत कटारे को षड्यंत्रपूर्वक फंसाने के आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस पार्षद गुड्डु चौहान ने आरोप लगाया कि ब्लैक मेलिंग जैसे गंभीर अपराध में जेल में बंद युवती की शिकात पर विधायक के खिलाफ इतनी ताबड़तोड़ कार्यवाही करना कई संदेह को उत्पन्न करता है। साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि हेमंत कटारे को फंसाते हुए मामला दर्ज किया गया है,
जबकि यह सब जानते हैं कि फरार आरोपी विक्रमजीत भाजपा नेता का नजदीकी है। विरोध प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं इस पूरे प्रकरण में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह का कहना है कि पूरे प्रकरण में साजिश साफ नजर आ रही है। इसके साथ ही अजय सिंह ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराये जाने की मांग कर दी। राजनैतिक हलकों से अलग एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को क्राइम ब्रांच एएसपी रश्मि मिश्रा, राजधानी सेंट्रल जेल के जेलर पीडी श्रीवास्तव और भाजपा सरकार के मंत्री विश्वास सारंग पर षड्यंत्रपूर्वक हेमंत कटारे के खिलाफ प्रकरण दर्ज करानेका आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। आरटीआई एक्टिविस्ट भुवनेश्वर प्रसाद मिश्रा ने यह भी कहा कि इस पूरे मामले की जांच के लिए सोमवार को जिला कोर्ट में परिवार दायर करेंगे। राजधानी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता भुवनेश्वर प्रसाद ने बताया कि जेलर पीडी श्रीवास्तव व मंत्री विश्वास सारंग आपस में रिश्तेदार हैं। जिन्होंने विधायक हेमंत कटारे को फंसाने के लिए साजिश रची और क्राइम ब्रांच एएसपी ने इस साजिश में साथ देते हुए ब्लैक मेलिंग की आरोपी युवती को प्रताड़ित कर उसे धमकाते हुए जेल नियमों के विरुद्ध एक वकील को जेल के भीतर बुलवाकर उसकी मुलाकात युवती प्रियांशु से करवाई थी। और एक आवेदन तैयार करवाते हुए हेमंत कटारे के खिलाफ झूठा प्रकरण दर्ज करा दिया। भुवनेश्वर ने कहा कि इस पूरी घटना की जांच की जानी चाहिए। जिसके लिए जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने से सारी सच्चाई उजागर हो सकती है। साथ ही उन्होंने इन दिनों मंत्री विश्वास सारंग और जेलर पीडी श्रीवास्तव के बीच हुई बातचीत की काल डिटेल भी खंगालने की मांग की। आरटीआई कार्यकर्ता भुवनेश्वर ने कहा कि उन्होंने जेल के आला अधिकारियों को मामले की जांच के लिए शिकायती आवेदन दिया है। साथ ही उन्हें आशंका है कि साजिश रचने वाले पर साक्ष्य नष्ट भी करवा सकते हैं। भुवनेश्वर ने आगे कहा कि वे इस मामले की जांच के लिए सोमवार को जिला अदालत में परिवाद दायर करेंगे।

सीबीआई से जांच हो – अजय सिंह
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे मामले में राज्य की पुलिस ने सरकार के दबाव में जिस तरह ताबड़तोड़ कार्यवाही की है उससे इस संदेह की पुष्टि होती है कि पूरे प्रकरण में राजनीतिक द्वेष से कार्यवाही की जा रही है और इसके जरिए बदनाम करने साजिश रची गई है, इसलिए इस पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच जरूरी है। सिंह ने कहा कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेंगे और उन्हें इस आशय का पत्र सौपेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि घटना के एक हफ्ते बाद जिस तरह का मोड़ पुलिस ने पूरे प्रकरण को दिया है, उससे यह साफ पता चलता है कि पूरी कार्यवाही शीर्ष स्तर के लोगों के इशारे पर दुर्भावना से की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी की हर साजिश और षडयंत्र का पर्दाफाश करेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *