अशोकनगर,पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और विवेक तन्खा द्वारा केंद्रीय चुनाव आयोग से मुंगावली और कोलारस उप-चुनाव से संबंधित शिकायत के बाद आयोग ने चार अधिकारियों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया है।
सिंधिया की शिकायत के कुछ घण्टे बाद ही केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर चार अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया गया। इसके साथ ही चुनाव से जुड़े कुछ अन्य मसलों पर अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया। चुनाव आयोग ने जिन अधिकारियो को हटाया है, उनमें मुंगावली के रिटर्निंग ऑफिसर पद से पूर्व में हटाए गए डिप्टी कलेक्टर उदयवीर सिंह सिकरवार, बहादुरपुर थाना प्रभारी नरेंद्र वर्मा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदोरिया एवं शिवपुरी जिले के जिला परियोजना समन्वयक शिरोमणि दुबे शामिल है।
कांग्रेस ने जिला स्तर पर अशोकनगर में कोई दर्जन भर से अधिक शिकायतें की थी। जिसमें कुछ अधिकारियों पर भाजपा के लिए काम करने एवं कुछ योजनाओं को लेकर आपत्तियां दर्ज कराई गई थीं। इन शिकायतों पर कार्यवाही नहीं होने के कारण बीते शुक्रवार को सिंधिया दिल्ली में चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिले थे। इसके बाद इन चारों अधिकारियों को जिले से बाहर रवाना करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा आचार संहिता लगने के बाद कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के बयानों को लेकर की गई शिकायत, प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शिवराज सिंह के नामों का अंकित होना एवं मेरे दीनदयाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता को लेकर भी केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों से जवाब तलब किया है।