भोपाल, मध्यप्रदेश पर्यटन केबिनेट की बैठक आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में पचमढ़ी में बैठक हुई. जिसमें पर्यटन के विस्तार एवं प्रोत्साहन के लिये मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया. पर्यटन विभाग के अंतर्गत एक पृथक संस्था मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड का गठन कम्पनी अधिनियम के तहत अलाभप्रद कम्पनी के रूप में किया जायेगा.
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के मुख्य कार्य, पर्यटन नीति 2016 के सभी दायित्वों का निर्वहन करना, पर्यटन क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित करना, इन्वेस्टर्स फेसिलिटेशन, निवेशकों को नीति अनुसार अनुदान एवं सुविधाएँ उपलब्ध करवाना तथा निवेशकों को आकर्षित करने के लिये नई नीतियों का आकल्पन, क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग, निजी निवेश से पर्यटन परियोजना की स्थापना को बढ़ावा देने के लिये उपयुक्त स्थल चयन कर लैण्ड बैंक को निरंतर बढ़ाना, प्रदेश में पर्यटन संबंधी समस्त स्थान जैसे, पुरातात्विक स्थलों, वन्य-प्राणी स्थलों, प्राकृतिक सौन्दर्ययुक्त गुफाओं, पार्कों, जल क्षेत्रों एवं अन्य मनोरंजक स्थानों के विकास की कार्य-योजनाएँ बनाना और उनके अनुरक्षण के उपाय करना, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के प्रोत्साहन से संबंधित विभिन्न आयोजनों में भाग लेकर निजी निवेशकों को प्रोत्साहित करना, मेले, स्थानीय व्यंजन, संस्कृति, वेश-भूषा, हस्तशिल्प एवं हस्तकला के माध्यम से ग्रामीण पर्यटन को प्रोत्साहित करना और ईको पर्यटन के लिये आवश्यक व्यवस्थाएँ स्थापित करना, आदि होंगे. बोर्ड के संचालक मंडल के अध्यक्ष मुख्यमंत्री और उपाध्यक्ष पर्यटन मंत्री एवं मुख्य सचिव रहेंगे. वित्त, वन, नगरीय विकास एवं पर्यावरण तथा संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव, संचालक होंगे.