भोपाल,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज निर्वाचन सदन, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, अरेरा हिल्स पहुंचकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सलीना सिंह से मुलाकात कर प्रदेश में मप्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को कोलारस-मुंगावली विधानसभा उपचुनाव की प्रक्रिया के तहत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए मंत्रिमंडल के विस्तार को रोकने की शिकायत की है। इसी आशय का एक पत्र यादव ने प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को भी प्रेषित कर उनसे आग्रह किया है कि वे संवैधानिक व्यवस्था के प्रतिकूल आचरण में सहभागी न बने।
यादव ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र सौंपते हुए शिकायत की है कि प्रदेश की कोलारस-मुंगावली निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव की प्रक्रिया चल रही है एवं आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। उन्होंने कहा कि विश्वसनीयता के साथ जानकारी प्रदर्शित हो रही है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 3 फरवरी, 2018 को अपने मंत्रीमंडल का पुनर्गठन कर रहे है, जिसके संबंध में सम्पूर्ण तैयारियां जोरों से चल रही हैं। चूंकि कोलारस एवं मुंगावली विधान सभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की स्थिति अत्यंत नाजुक होने के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एन-केन-प्रकारेण उक्त विधानसभा क्षेत्रों में प्रलोभन की स्थिति पैदा कर रहे है, इससे साफ है कि मंत्रीमंडल में जिन भाजपा विधायकों को शामिल किया जाएगा उनकी जातियता, समाज एवं क्षेत्रवार स्थिति से दोनों ही विधान सभा क्षेत्र में मतदाताओं को प्रलोभित करने का कृत्य करने की तैयारी हैं, जो कि प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का सरासर खुला उल्लंघन है।