भोपाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के पालन में आज प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. अनिमेष शुक्ला ने शहडोल के स्व. जोहनलाल नामदेव को उत्कृष्ट वृक्षारोपण के लिये पुरस्कृत किया. स्व. नामदेव ने विभिन्न प्रजाति के 1550 पौधे सार्वजनिक-स्थलों पर लगाकर गर्मी के मौसम में काँवर से सिंचाई कर इन पौधों को वृक्ष में तब्दील किया था
स्व. नामदेव की पत्नी श्रीमती इन्द्रवती को पुरस्कार-स्वरूप प्रशस्ति-पत्र और शील्ड भोपाल के दो-दिवसीय मुख्य वन संरक्षक सम्मेलन में प्रदान की गयी. मुख्यमंत्री चौहान ने शहडोल प्रवास के दौरान वृक्षारोपण के लिये नामदेव के परिवार को भोपाल बुलाकर सम्मानित करने के निर्देश दिये थे.
सम्मेलन में विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और विभिन्न कठिनाइयों पर चर्चा कर भविष्य की रणनीति तय की गयी.