भोपाल, मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने विधानसभा में सदन के अंदर विशेष अवसर पर अधिकारी दीर्घा में बैठने वाले अधिकारियों के लिये नये दिशा-निर्देश जारी किये हैं.
मुख्य सचिव द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन के अंदर अधिकारी दीर्घा में बैठे अधिकारी भी विशेष अवसरों पर खड़े होंगे. ये अवसर होंगे- राष्ट्र गान, राष्ट्र गीत, राज्यपाल का आगमन-प्रस्थान, विधानसभा अध्यक्ष के आगमन और श्रद्धांजलि देते समय दीर्घा के अधिकारी भी खड़े होंगे. उक्त निर्देश विधानसभा अध्यक्ष के समय-समय पर दिये गये निर्देशों के अनुक्रम में दिये गये हैं.
मुख्य सचिव ने अपने निर्देश में कहा है कि विधानसभा आचरण समिति की अनुशंसा के पालन में विधानसभा अध्यक्ष सदन की कार्यवाही प्रारंभ करने के लिये जब सदन में प्रवेश करते हैं तब भी अधिकारी दीर्घा में उपस्थित अधिकारियों को सम्मान-स्वरूप खड़े होना चाहिये.