भयभीत करने वाला है पद्मावत का अनुभव : शाहिद कपूर

मुंबई, संजय लीला भंसाली की विवादास्पद पद्मावत को लेकर एक और विवाद शुरू हो गया है। अभिनेत्री स्वरा भास्कर के ओपन लेटर के बाद से सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। अब इस मसले पर प्रतिक्रिया करते हुए फिल्म में महाराजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि यह अनुभव बेहद डरावना है। उन्होंने कहा पद्मावत विवाद कलाकारों के लिए मुश्किल और डराने वाला रहा है। यह किसी भी फिल्म पर हो सकने वाले विवाद का भयानक स्वरूप था। शाहिद ने फिल्म में जौहर और सती जैसी प्रथाओं के महिमामंडन के स्वरा के आरोपों पर कहा कि पद्मावत एक पीरियड फिल्म है। हर किसी को यह समझना चाहिए। उन्होंने स्वरा के इस फिल्म के जरिए महिलाओं को वजाइना के तौर पर पेश करने के सवाल पर एक इंटरव्यू में कहा, ‘पीरियड ड्रामा फ्ल्म देखते हुए लोगों को उस दौर को भी ध्यान में रखना चाहिए। यह 13वीं शताब्दी की कहानी है। फिल्म में कहीं से जौहर या सती का महिमामंडन नहीं हो रहा।’
शाहिद आगे कहते हैं, ‘जौहर सीन से पहले क्या हुआ था? राजा की हत्या युद्धभूमि में हो चुकी है जिसके बाद रानी जौहर का फैसला लेती है। इसमें सेलिब्रेशन जैसी कौन सी बात है? समाज में प्रचलित प्रथाओं के पीछे उस वक्त की परिस्थितियां भी होती हैं। इस फिल्म में रानी पद्मावती जौहर का फैसला इसलिए लेती है, ताकि दुश्मन सुल्तान खिलजी उसे न पा सके। एक शैतानी सुल्तान जो एक खुशहाल राज्य को औरत पाने की चाह में बर्बाद करता है। यह फैसला आपको करना है कि अब यह ठीक था या गलत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *