भोपाल,स्थानीय तुलसीनगर में निवास करने वाली बुजुर्ग महिला की अब उसके सभी चारों पुत्र 3-3 महीने सेवा करेंगे। एसडीएम के इस आदेश का पालन नहीं होने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। अन्य खर्चों के लिए एक हजार रुपए प्रतिमाह भी देंगे। यह मामला कलेक्टर की जनसुनवाई में आया था। राजधानी के तुलसीनगर क्षेत्र में रहने वाली 85 साल की बुजुर्ग महिला शकुंतला दुबे की सात संतान (चार बेटे और तीन बेटियां) होने के बावजूद उनके चार बेटे उनका ख्याल नहीं रख रहे है। उनकी तबीयत खराब होने के बावजूद उन्हें इधर से उधर भटकना पड़ता है और अपनी बेटियों के घर रहना पड़ रहा है। कुछ इस तरह का आवेदन कलेक्टर जनसुनवाई में तुलसी नगर में रहने वाली शकुंतला दुबे ने कलेक्टर को दिया था।
कलेक्टर के आदेश पर भरण पोषण अधिनियम 2007 के तहत यह मामला दर्ज किया गया। जिसे एसडीएम टीटी नगर को भेजा गया। मामले में सुनवाई करते हुए एसडीएम ने आदेश दिया कि सभी पुत्र तीन-तीन माह अपने साथ रखकर बुजुर्ग मां का ख्याल रखें और आवश्यक खर्चे के लिए एक हजार रूपए प्रतिमाह अलग से दें। आदेश का पालन न करने पर सभी पुत्रों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल, शकुंतला दुबे के पति पीएन दुबे लोकायुक्त में इंस्पेक्टर थे। उनके पति के स्वर्गवास के बाद तीनों भाईयों मनोज कुमार, राजकुमार, हीरेश कुमार और दिनेश कुमार को संपत्ति में से हिस्सा दे दिया गया। इनमें से तीन भाईयों ने जिम्मेदारी नहीं उठाई। जबकि दो पुत्र शासकीय सेवा में है और दो अन्य पुत्र प्राइवेट काम करते है। मजबूरन महिला को अपनी बेटियों के घर जाकर भी रहना पडा। इसके बाद भरण पोषण को लेकर महिला ने जनसुनवाई में गुहार लगाई थी।