भोपाल, पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज 17 फरवरी को होटल पलाश रेसीडेंसी में खाद्य प्रसंस्करण विषय पर एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेगा। इस सम्मेलन का उद्देश्य मध्यप्रदेश में मौजूद खाद्य प्रसंस्करण उद्योग अवसरों की जानकारी देना व इस क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करना है.
पीएचडी चैम्बर ऑफ कॉमर्स, मध्यप्रदेश के रीजनल डायरेक्टर आर द्विवेदी ने आज जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि देश के जाने माने फूड प्रोसेसिंग कंपनियां – जैसे आईटीसी, अडाणी, रिलायंस रिटेल, बंसल फूड्स, निर्माणी मेगा फूड पार्क सहित केन्द्र व राज्य सरकारों के विभिन्न संस्थान तथा एग्रीकल्चर एवं हॉर्टीकल्चर यूनिवर्सिटियों के प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे. इसके अतिरिक्त इन उद्योगों से संबंधित मशीनरी बनाने वाली कंपनियां, वित्तीय संस्थान, स्किल डेवलपमेंट एजेंसियां, प्रयोगशालाएं तथा राज्य की विभिन्न अनुमोदन एजेंसियों को भी इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है.