डिंडौरी,मंगलवार को मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिला के शाहपुर के लुद्रा गांव के एक स्कूल में बच्चे के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है। स्कूल में बच्चों को मिड डे मील के स्टाफ ने पहली क्लास में पढ़ने वाले बच्चे पर गुस्से में गर्म दाल फेंक दी। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अभी उसकी स्थिति स्थिर है।दरअसल बच्चे ने मिड डे मील परोस रहे रसोइया से थोड़ा खाना और मांग लिया,इसके बाद वह भड़क गया और बच्चे पर गर्म दाल डाल दी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रसोइया के खिलाफ जल्द एक्शन होगा । यह पहला मामला नहीं है जब राज्य के स्कूलों में मिड डे मील चर्चा में आया है। इससे पहले यहां छतरपुर के सूरजपुरा गांव स्थित सरकारी स्कूल में बच्चों को मिड डे मील के नाम पर बस सूखी चपाती दी जाती थी।इतना ही नहीं गर्मी हो या ठंड बच्चों को खुले में बैठाकर पढ़ाया जाता था। इस खबर के मीडिया में आने के बाद शिक्षा अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया था। तब मध्यप्रदेश महिला और बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा था कि स्कूल में होने वाली गड़बड़ियों में जिनका हाथ था उन्हें हटा दिया गया है।