मुंबई,मुंबई के नायर अस्पताल में एमआरआई मशीन में फंसकर एक शख्स की मौत के मामले में फिलिप्स कंपनी की टीम मशीन की जांच करेगी। यह जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने दी है। अस्पताल के डीन डॉ. रमेश भारमल ने बताया कि एमआरआई मशीन की निर्माता फिलिप्स कंपनी की एक टीम अस्पताल का दौरा करेगी। कंपनी की इंजीनियरिंग टीम मशीन की जांच कर एक रिपोर्ट सौंपेगी। बृहनमुंबई नगर निगम ने भी घटना की जांच करने के लिए एक समिति गठित की है। वहीं पुलिस ने मामले में गैर इरादतन हत्या के आरोप में अस्पताल के तीन कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि 32 वर्षीय मृतक राजेश मारू की मां नायर अस्पताल में भर्ती थी। उनका एमआरआई होना था, ऐसे में उनके साथ राजेश गया। रूम के बाहर बैठे वार्ड बॉय ने राजेश से उनकी चेन, अंगूठी उतरवा ली। उसके हाथ में ऑक्सीजन सिलेंडर भी था, लेकिन कर्मचारी ने उन्हें यह कहते हुए इसे अंदर ले जाने दिया कि मशीन बंद है। लेकिन जैसे ही राजेश रूम में गया तो मशीन ने ऑक्सीजन सिलेंडर खींच लिया, जिस वजह से राजेश भी मशीन खिंचा चला गया। चुंबकीय पावर के कारण राजेश मशीन में ही फंस गया। मशीन के दबाव से सिलेंडर का ढक्कन खुल गया और ऑक्सीजन गैस राजेश के शरीर में भर गई, जिससे उसका पेट फूल गया और आंखें बाहर आ गईं। राजेश को तुरंत अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।