भारत में 22 प्रतिशत युवा कब्ज की समस्या से परेशान

नई दिल्ली,हमारे घरों में बड़े-बुजुर्गों से हमें अक्सर सुनने को मिलता है कि यदि आपका पेट साफ है तो आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। लेकिन एक अध्ययन बताता है कि भारत के 22 प्रतिशत वयस्क पेट में कब्ज की शिकायत से जूझ रहे हैं जो कहीं ना कहीं उनके खराब स्वास्थ्य को दर्शाता है। स्वास्थ्य सर्वेक्षण के अनुसार कब्ज़ की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान लोग कोलकाता में हैं जहां 28 प्रतिशत वयस्कों को कब्ज़ की शिकायत है। इस सर्वेक्षण के अनुसार भारत के 13 प्रतिशत लोगों की कब्ज की समस्या बेहद जटिल है जबकि भारतीय आबादी के 6 प्रतिशत लोग कब्ज़ से जुड़ी अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हैं। कब्ज़ की समस्या केवल वयस्कों को नहीं होती, बल्कि यह युवा और प्रौढ़ आबादी को भी अपनी जद में ले लेती है। सर्वेक्षण में शामिल लोगों के जवाबों के अनुसार देश में कब्ज़ से सबसे ज्यादा परेशान शहर कोलकाता है तो वहीं दूसरे नंबर पर चेन्नई है जहां 24 प्रतिशत लोगों को यह समस्या है और 23 प्रतितशत के साथ दिल्ली इस मामले में तीसरे स्थान पर है। जबकि पटना,अहमदाबाद,मुंबई,लखनऊ और हैदराबाद इससे परेशान सबसे निचले शहरों में आते हैं। सर्वेक्षण के मुताबिक सर्दी-खांसी के बाद कब्ज़ भारतीय लोगों के बीच स्वयं स्वीकार की गई सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या है। कब्ज़ की प्रमुख वजह खान-पान और जीवनशैली की खराब आदतें हैं और यह समस्या भारत की शहरी आबादी में लगातार बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *