मुंगावली में एक सप्ताह से एटीएम में ताले पड़े,लोग परेशान, जिम्मेदार चुप

मुंगावली, कैसलैश को बढ़ावा देने की तमाम कोशिशों के बीच बैंक प्रबंधन कितना सजग हैं इसका अंदाजा थाने के सामने लगें दोनों एटीएम मशीनों की शटर में सप्ताह भर से ड़ले तालों को देखकर आसानी से लगाया जा सकता। उपचुनाव की घमासान के चलते नगर में हजारों बाहरी लोगों का आना जाना हो रहा है। इसके अलावा नगर के हजारों लोग आये दिन इन एटीएम मशीनों पर आते हैं पर शटर बंद देखकर या पैसा न होने के कारण वापस लौट जाते हैं। पर इन लोगों की परेशानी की ओर भरतीय स्टेट बैंक प्रबंधन कोई ध्यान नही दे रहा है जिससे नागरिक परेशान हो रहे हैं।
भगवान भरोसे करोडों रूपयें:
एसबीआई की चार एटीएम मशीनें लगी हुई है जिनमें से दो सिटी ब्रांच के द्वारा संचालित की जाती है। जबकि दो मशीनें ठेका पद्धति पर संचालित हो रहीं हैं। कई दिनों से इन सभी मशीनों में पैसा न होना बैंक प्रबंधन की लापरवाही उजागर करता है। वहीं बात की जाये इन एटीएम की सुरक्षा की तो एक भी एटीएम पर गार्ड की नियुक्ति नही की गई है। जिसके चलते यह एटीएम न केवल टूटें पडें हैं, बल्कि पूर्व में इनको तोड़कर चोरी की कोशिश भी की गई है। पर टूटे पड़े एटीएम की ओर कोई भी जिम्मेदार अधिकारियों की नजजर नही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *