लखनऊ, उत्तर प्रदेश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग नीति 2017 के अन्तर्गत संचालित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु प्रदेश के इच्छुक उद्यमियों को आॅनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पोर्टल का शुभारम्भ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने विधान भवन कक्ष से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने हेतु खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास एवं प्रतिस्पर्धात्मक बनाये रखने के लिए राज्य सरकार जरूरी कदम उठा रही है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में रोजगार की अपार सम्भावनायें है। पोर्टल के शुरू हो जाने से खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों को राज्य सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। मौर्य ने कहा कि 21 व 22 फरवरी को होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में बड़ी संख्या में उद्यमी आ रहे है। उन सभी को पोर्टल से जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण के पोर्टल पर कैपिटल सब्सिडी तथा ब्याज उपादान प्रतिपूर्ति सम्बन्धी पूर्ण जानकारी अपलोड कर दी गयी है। इसके साथ साथ गुणवत्ता सुधार एवं मानकीकरण, पेमेन्ट/डिजाइन पंजीकरण, बाजार विकास हेतु सैम्पल विदेश भेजने, निर्यात प्रोत्साहन हेतु परिवहन व्यय, निर्यात हेतु एफ0ओ0बी0, खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित परियोजना प्रस्ताव तैयार करना तथा खाद्य प्रसंस्करण में डिग्री/डिप्लोमा, पाठ्यक्रम संचालन हेतु राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली आधारभूत सुविधायें भी अपलोड की गयी है ताकि खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में निवेश करने वाले उद्यमियों को सारी सूचनाये एक ही पटल पर मिल जाये। इस अवसर पर वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, वन मंत्री दारा सिंह चौहान, प्रमुख सचिव खाद्य प्रसंस्करण सुधीर गर्ग सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
UP में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग आॅनलाइन कर सकेंगे आवेदन
