राज कुंद्रा और सचिन जोशी के बीच लेनदेन का झगड़ा

मुंबई,आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के पूर्व सहमालिक राज कुंद्रा और गुटखा कारोबारी जगदीश जोशी पुत्र अभिनेता सचिन जोशी के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद सामने आया है। विवाद में दोनों एक-दूसरे पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल आईपीएल से बर्खास्त होने के बाद राज कुंद्रा ने पिछले साल पोकर लीग लांच किया था। इसमें सचिन ने भी टीम खरीदी थी लेकिन कुंद्रा का आरोप है कि इवेंट खत्म होने के बाद सचिन जोशी ने करीब 40 लाख रुपए का भुगतान नहीं किया। राज कुंद्रा का आरोप है कि सचिन जोशी भी उनकी लीग का हिस्सा थे और उन्होंने एक टीम भी खरीदी थी जिसके बाद उन्हें पब्लिसिटी भी मिली लेकिन उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार भुगतान नहीं हुआ। राज कुंद्रा का आरोप है कि सचिन ने उन्हें 40 लाख रुपए का चेक दिया था जो कि बाउंस हो गया। अब वह उन पर कानूनी कार्रवाई का रुख कर रहे हैं। दूसरी ओर जोशी के प्रतिनिधि ने राज पर धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट किसी एक विशेष टीम को जिताने के लिए था। जब जोशी ने यह महसूस किया तो उन्होंने खुद को इस लीग से बाहर करना ही ठीक समझा। कुंद्रा के साथ कोई अग्रीमेंट साइन नहीं किया तो भुगतान का सवाल ही नहीं उठता।
बता दें कि 2013 में अनियमितताओं के चलते सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस मुद्गल पैनल ने राज कुंद्रा को आईपीएल से बाहर का रास्ता दिखाया था। इसके बाद पिछले साल सितंबर में कुंद्रा ने मैच इंडिया पोकर लीग की घोषणा की थी जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि लीग के लिए अभिनेता हरमन बावेजा,सचिन जोशी और दूसरी कई कंपनियों से कॉन्ट्रैक्ट किया गया था। टीमों के नाम कुछ इस तरह हैं, अहमदाबाद हार्ट्स, बेंगलुरु रॉयल्स,दिल्ली ऐस,गोवा किंग (कुंद्रा के अनुसार सचिन जोशी की टीम),जयपुर ज्वेल्स,मुंबई ऑल स्टार्स, पुणे नाइट्स और कोलकाता डायमंड्स।
कुंद्रा ने बताया कि टूर्नामेंट खत्म होते ही जोशी ने उनके कॉल और संदेश का रिप्लाई करना भी बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि हम निश्चित ही सचिन पर कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है। भुगतान न होने पर उन्हें मैच इंडियन पोकर लीग से उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है। उनका 40 लाख रुपये का चेक भी बाउंस हो गया है। राज कुंद्रा ने कहा,उनकी टीम गोवा किंग को खूब पब्लिसिटी मिली लेकिन इवेंट के बाद उन्होंने न तो फोन उठाया न मैसेज का रिप्लाई करना उचित समझा। मैंने उन्हें अपना दोस्त समझा था। यह बिल्कुल निराशाजनक है।’ कुंद्रा के आरोपों के जवाब में सचिन जोशी के एक फर्म वीकिंग वेंचर्स के ग्रुप सीएमओ मनोज असरानी ने उन्हें ठग करार दिया। उन्होंने कहा,राज कुंद्रा ने पिछले साथ एक पोकर टूर्नामेंट की शुरुआत की जिससे 10 टीमें जुड़ी थीं। यहां कुछ वादे भी हुए थे जो पूरे नहीं हुए। जब हमें पता चला कि टूर्नामेंट फिक्स है और कोई एक विशेष टीम ही जीतेगी तो हमने लीग में भागीदारी का फैसला बदल दिया और कोई अग्रीमेंट साइन नहीं किया।’ असरानी ने कहा कि हमने साफ किया कि यहां पर भुगतान करने के लिए कुछ भी नहीं है और साथ ही दूसरे पार्टनर्स को भी सूचित कर दिया था कि हम इस फ्रॉड टूर्नामेंट से बाहर हो रहे हैं। मनोज ने आगे कहा,हम इस मामले को कानूनी तौर पर आगे ले जा रहे हैं। कुंद्रा के फ्रॉड की पोल खुलने के बाद अब वह अपनी बात रखने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *