लाहौर, पाकिस्तान में पंजाब असेंबली के बाहर मॉल रोड इलाके में जबर्दस्त बम धमाके में 16 लोगों की जान चली गई है. इसमें सौ से अधिक लोगों के घायल होने का भी अनुमान लगाया जा रहा हैं.
हादसे में जान गंवाने वालों में डीआईजी ट्रैफिक भी हैं, जबकि एसएसपी घायल हुए हैं.विस्फोट प्रदर्शन के दौरान हुआ जो दवा निर्माता कंपनियों की ओर से किया जा रहा था. उस समय असेंबली के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड जुटी थी. डीआईजी ट्रैफिक प्रदर्शन खत्म करने की समझाइश दे रहे थे. उसी समय यह हादसा हुआ.प्रदर्शन के कारण एकत्रित हुए पुलिस के हादसे में कम से कम पांच अधिकारी मारे गए है. इस बीच लाहौर के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है. इधर,पंजाब के कानून मंत्री राणा सनउल्लाह ने कहा कि आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोट किया गया है.