मुंबई, ऐक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का क्लैश अवॉइड किया जा सकता था, लेकिन अब ऐसा हो रहा है तो उन्हें सब अच्छा होने की ही उम्मीद है।उन्होंने कहा कि जब ‘पैडमैन’ के मेकर्स ने रिलीज डेट अनाउंस की तो हमने क्लैश से बचने के लिए डेट आगे बढ़ा ली।’ वह आगे बताते हैं, ‘यह सिचुएशन पहले ही सुलझा लेनी चाहिए थी। मुझे पैडमैन के मेकर्स से यह उम्मीद नहीं थी कि वे हमारी फिल्म के साथ फिल्म रिलीज करेंगे वो भी दूसरी बार। आखिर में जो फिल्म की किस्मत में होगा वही होगा। हमें अपनी फिल्म पर भरोसा है।’ फिल्म अय्यारी पैट्रियॉटिक सब्जेक्ट पर आधारित है। यह फिल्म रिपब्लिक डे के लंबे वीक का फायदा लेने की तैयारी में 25 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‘पद्मावत’ को 25 तारीख फाइनल डेट मिलने के बाद ‘अय्यारी’ ने इससे और ‘पैडमैन’ से क्लैश से बचने के लिए अपनी डेट 9 फरवरी कर ली। हालांकि अक्षय कुमार ने संजय लीला भंसाली को सपॉर्ट देने के लिए अपनी फिल्म की डेट 9 फरवरी कर दी। अब फिर से सिचुएशन वहीं पहुंच गई। इस बारे में सिद्धार्थ ने कहा, ‘हां, ये परेशान करने वाली बात है लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। हम अब क्या कर सकते हैं? देखिए, हमने तो डेट पहले अनाउंस कर दी थी।