लखनऊ,उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में 11 जिलों की 67 विधानसभा सीटों पर 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इसके लिए आज इन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार थम गया. इस दौर में बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली तथा बदायूं सरीखे संवेदनशील क्षेत्रों में भी वोट डाले जाएंगे.
दूसरे चरण की अधिकांश सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला भाजपा, बसपा और सपा-कांग्रेस गठबंधन के बीच है. इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के 2़ 60 करोड मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
15 सीटों पर 64 मुस्लिम प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं.